Bikram Singh Majithia को लेकर पटियाला जेल ने बरती सख्ती, मुलाकात करने वालों पर लगाई गई रोक
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बड़ी तादाद में बिक्रम मजीठिया से पटियाला की जेल में मिलने पहुंच रहे थे. लेकिन अब जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में सख्ती बरती गई है.
Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ड्रग्स केस में पटियाला की जेल में बंद हैं. बीते हफ्ते से शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया से लगातार जेल में मिलने पहुंच रहे थे. लेकिन अब पटियाला जेल प्रशासन की ओर से बिक्रम मजीठिया से मुलाकात करने पर सख्ती बरती गई है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के नेता लगातार बिक्रम मजीठिया से जेल जाकर मिलने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब इन नेताओं को जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा रही है. जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में एक मीटिंग भी बुलाई गई थी. इसके बाद ही बिक्रम मजीठिया से मुलाकात की कोशिशों में लगे नेताओं पर सख्ती बरती गई.
जेल प्रशासन के नियमों के मुताबिक परिवार के किसी सदस्य को हफ्ते में दो बार मुलाकात करने की अनुमति होती है. लेकिन बिक्रम मजीठिया के मामले में इस नियम को फॉलो नहीं किया जा रहा था. पिछले हफ्ते शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी बिक्रम मजीठिया से जेल में जाकर मुलाकात की थी.
24 फरवरी को किया सरेंडर
बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स केस में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 23 फरवरी तक रोक लगा दी थी. बिक्रम मजीठिया ने 24 फरवरी को मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था और वहां से उन्हें पटियाला की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया था.
शिरोमणि अकाली दल की ओर से लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया का मामला उठाया जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल का आरोप है कि राजनीतिक साजिश के तहत बिक्रम मजीठिया को ड्रग्स केस में फंसाने की कोशिश की गई है.