Punjab News: AAP MLA जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की गिरफ्तारी पर अकाली दल का निशाना, मजीठिया बोले- ‘चिंता मत कीजिए लाला जी’
Sangrur News: आम आदमी पार्टी के विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा ईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया. 1 रुपया वेतन लेने के बयान के बाद गज्जनमाजरा सुर्खियों में आए थे.
Punjab News:पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. संगरूर में कार्यकार्ताओं के साथ मीटिंग के दौरान ईडी ने AAP विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को अरेस्ट किया. जिसके बाद ईडी की टीम शाम करीब 5 बजे विधायक को लेकर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए पहुंची. AAP विधायक की गिरफ्तारी पर अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि खुद को घोर ईमानदार कहने वालों का एक और विकेट गिर गया है.
अमरगढ़ के AAP विधायक जसवन्त सिंह गज्जन माजरा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. चिंता मत कीजिए लाला जी केजरीवाल साहब, आपका भी नंबर लिया जाएगा और उनका भी पंजाब वालों की भी,तैयारी है.सब पकड़े जाएंगे. सब पकड़े जायेंगे. आपको बता दें कि प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा संगरूर जिले की अमरगढ़ सीट से विधायक हैं. उनकी गिरफ्तारी 40 करोड़ रुपए के पुराने लेन-देन के मामले में हुई है.
ईडी ऑफिस के बाहर पहुंचे AAP नेता
विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को गिरफ्तार कर जालंधर के ईडी ऑफिस में लाया गया. जहां ईडी के अधिकारियों में AAP विधायक से पूछताछ की. वहीं विधायक की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद वहां कार्यकर्त्ताओं की भीड़ जुटने लगी.
ਆਪਣੇ ਆਪ ਨੂੰ ਕੱਟੜ ਇਮਾਨਦਾਰ ਦੱਸਣ ਵਾਲਿਆਂ ਦੀ ਇਕ ਹੋਰ ਵਿਕਟ ਡਿੱਗੀ...ਅਮਰਗੜ੍ਹ ਦੇ ਆਪ ਵਿਧਾਇਕ ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ ਗੱਜਣਮਾਜਰਾ ਨੂੰ ਈ ਡੀ ਨੇ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਹੈ....ਚਿੰਤਾ ਨਾ ਲਾਲਾ ਜੀ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਸਾਹਿਬ ਨੰਬਰ ਤੁਹਾਡਾ ਵੀ ਲੱਗਣਾ ਹੈ ਤੇ ਪੰਜਾਬ ਵਾਲਿਆਂ ਦੀ ਵੀ ਤਿਆਰੀ ਹੈ...ਸਾਰੇ ਫੜੇ ਜਾਣਗੇ...ਸਾਰੇ ਫੜੇ ਜਾਣਗੇ... @AAPPunjab… pic.twitter.com/GqUY9YmLHw
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) November 6, 2023 [/tw]
इस बयान के बाद चर्चाओं में आए थे AAP विधायक
विधायक प्रोफेसर जसवंत सिंह गज्जनमाजरा अपने एक सिर्फ एक रुपया वेतन लेने के मामले में चर्चाओं में आए थे. उस समय विधायक ने कहा था कि पंजाब वित्तीय समस्या से जूझ रहा है. इसलिए वो विधायक के रूप में जो सैलरी मिलती है. वो सिर्फ एक रूपया ही लेंगे.
ईडी पहले भी कई बार कर चुकी है छापेमारी
आपको बता दें कि 40 करोड़ रुपए के पुराने लेन-देन के मामले में अभी सितंबर माह में ही AAP विधायक के घर पर ईडी ने छापेमारी की थी. इस दौरान 14 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने उनके घर में जांच की थी. वहीं इसी मामले में ED ने पिछले साल उनके घर, ऑफिस और अन्य संपत्तियों की भी छानबीन की थी. लेकिन उस समय AAP विधायक गज्जनमाजरा की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. लेकिन सोमवार को अचानक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: Gurugram: दिवाली से पहले बिजली विभाग ने लोगों से की ये खास अपील, जानें क्या कहा?