Punjab News: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया (Bikram Majithia) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने ड्रग्स मामले में मोहाली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ड्रग्स मामले में 23 फरवरी तक बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी थी. 


पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की वजह से बिक्रम मजीठिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी. 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बिक्रम मजीठिया को 23 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था. बिक्रम मजीठिया ने भी चुनाव का हवाला देकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगी थी.


सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि साफ कर दिया था कि 20 फरवरी को मतदान के बाद बिक्रम मजीठिया को निचली कोर्ट में सरेंडर करना होगा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से निचली अदालत में ही बिक्रम मजीठिया से जुड़े ड्रग्स मामले की सुनवाई करने के आदेश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को बिक्रम मजीठिया की याचिका पर जल्द सुनवाई करने को कहा था. 


सुप्रीम कोर्ट से मिली थी राहत


मजीठिया पर पिछले साल 20 दिसंबर को एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 24 जनवरी को मजीठिया की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उच्चतम न्यायालय में अपील दायर की गयी.


बता दें कि बिक्रम मजीठिया पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बिक्रम मजीठिया को उनके धुर विरोधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. इन दोनों की टक्कर को पंजाब विधानसभा चुनाव का सबसे हाईप्रोफाइल मुकाबला माना जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Kangana Ranaut नई मुश्किल में फंसी, मानहानी के मामले में बठिंडा की अदालत ने पेश होने का आदेश दिया