Punjab Politics: सीएम मान की डिबेट पर बिक्रम सिंह मजीठिया का निशाना, जानें क्या कहा
Main Punjab Bolda Han: बिक्रम सिंह मजीठिया ने सीएम मान की डिबेट को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा SC में आपने वकीलों द्वारा लिए गए स्टैंड पर एक शब्द भी नहीं बोला कि वह SYL बनाने के लिए तैयार हैं.
![Punjab Politics: सीएम मान की डिबेट पर बिक्रम सिंह मजीठिया का निशाना, जानें क्या कहा Bikram Singh Majithia Targets CM Bhagwant Mann debate Says AAP Government Wasted 30 crore rupees of people Punjab Politics: सीएम मान की डिबेट पर बिक्रम सिंह मजीठिया का निशाना, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/03/29afe4dd8c5aed971ac6870017650a591698976721807743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की तरफ से चुनौती देकर राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस, बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल को बुलाया गया था. लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में 'मैं पंजाब बोलदा हां' नाम से डिबेट रखी गई थी. लेकिन सीएम मान की तरफ से जिन विपक्षी नेताओं को इस डिबेट में आने की चुनौती दी गई थी. उन विपक्षी दलों का कोई भी नेता इस डिबेट में शामिल नहीं हुआ. वहीं अब डिबेट को लेकर विपक्षी दलों के नेता सीएम मान को घेरने में लगे है.
‘डिबेट को लेकर विपक्ष के निशाने पर सीएम मान’
बिक्रम सिंह मजीठिया के अलावा अन्य विपक्षियों ने भी डिबेट को लेकर सीएम मान को घेरा है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि सीएम मान की डिबेट एक नाटक थी. ये AAP सरकार की पंजाब में नदी जल लूट की जिद का एक प्रदर्शन था. बाजवा ने कहा कि एसवाईएल को लेकर पंजाब की सभी पार्टियां एकजुट है लेकिन अहंकारी सीएम मान सत्ता के नशे में चूर है.
इसके अलावा पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ और अकाली प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी डिबेट को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)