Punjab News: पंजाब में सहायक प्रोफेसर आत्महत्या मामले में खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मामले को लेकर शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर हावी है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने एक बार फिर भगवंत मान सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से पोस्ट कर सीएम मान पर पंजाब के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
‘परिवार के साथ सबसे बड़ी धोखाधड़ी है’
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पोस्ट में लिखा कि झूठी गारंटी देकर सत्ता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान का सबसे बड़ा धोखा पंजाबियों के सामने है. आत्महत्या करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर बलविंदर कौर की बेटी नवनीत कौर सिर्फ 5 साल की है. सीएम भगवंत मान ने गारंटी दी है कि नवनीत कौर को 'सही समय पर' योग्यता के आधार पर उचित रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा भगवंत मान साहब नवनीत 13 साल बाद 18 साल की होंगी. तब सरकार कौन होगी. अधिकारी कौन होगा. आपने 13 साल बाद की गारंटी दी है. आपकी यह गारंटी परिवार और पंजाब के साथ सबसे बड़ी धोखाधड़ी है जिसके लिए पंजाबी आपको कभी माफ नहीं करेंगे.
मामले पर लगातार बढ़ रहा विवाद
आपको बता दें कि सहायक प्रोफेसर बलविंदर कौर आत्महत्या मामले में विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सहायक प्रोफेसर बलविंदर कौर के परिवार की उपेक्षा करने की बजाय शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. सरकार ने अभी तक शिक्षा मंत्री से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा है. अपने दागी मंत्रियों और विधायकों के प्रति आप सरकार का ऐसा पक्षपातपूर्ण रवैया 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे के विपरीत दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: CM भगवंत मान से राज्यपाल ने की शिकायत, पत्र लिखकर बोले- इस विधायक के खिलाफ जल्द लें एक्शन