Haryana News: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन INDIA पर जोरदार हमला बोला है. जींद में बीजेपी के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिप्लब देब ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को भ्रष्ट और चोरों का जमावड़ा बताया है. उन्होंने कहा विपक्षी गठबंधन का मकसद केवल पीएम मोदी को हटाना है. लेकिन देश कभी भी पीएम मोदी को हटाकर राहुल गांधी को नहीं चुनेगा. 


‘भ्रष्ट और चोर एक मंच पर आए’
बिप्लब कुमार देब ने आगे विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सारे भ्रष्ट और चोर एक मंच पर आने लगे है. उन्होंने कहा कि पटना और बेंगलुरु में जिन विपक्षी दलों ने बैठक की उनकी पार्टियों के कई मंत्री तो अभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेलों में बंद है उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो सिर्फ पीएम मोदी को हटाने के लिए एक हुए है. लेकिन नरेंद्र मोदी देश के लिए जरूरी है.


बिप्लब देब ने राहुल पर साधा निशाना
प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि राहुल बाबा जब सोनीपत जिले एक गांव में धान लगाने पहुंचे तो पूरे प्रदेश में बाढ़ आ गई, सारे खेत पानी में डूब गए, ऐसे नेता से देश का कोई भला नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा परिवार वाद की राजनीति करती है. वही पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए बिप्लब देब ने कहा कि वो कांग्रेस के सत्ता में आने पर बुढ़ापा पेंशन 6100 रुपए करने के लिए कहते है लेकिन जब वो 10 साल तक सीएम थे तो बुढ़ापा पेंशन क्यों नहीं बढ़ाई. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अभी कांग्रेस के 10 साल के कुशासन को भूली नहीं है. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh: एडीजीपी चंडीगढ़ के नाम से ट्रैवल एजेंट के साथ धोखाधड़ी, 5.76 लाख का लगाया चूना, फिर ऐसे हुआ खुलासा