Lok Sabha Elections 2024: विप्लव देव का कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले- 'राहुल गांधी के पाप की वजह से हरियाणा में आई बाढ़'
Haryana News: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी को पापी बताया है.
![Lok Sabha Elections 2024: विप्लव देव का कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले- 'राहुल गांधी के पाप की वजह से हरियाणा में आई बाढ़' Biplab Kumar Deb sarcasm on Congress, said Due to the sin of Rahul Gandhi, floods came in Haryana Lok Sabha Elections 2024: विप्लव देव का कांग्रेस पर कटाक्ष, बोले- 'राहुल गांधी के पाप की वजह से हरियाणा में आई बाढ़'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/b5056a2ef6433a037135563b1338dc1b1682915332438398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव (Biplab Kumar Deb) ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पापी बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हरियाणा में धान लगा कर गए थे उनके पाप की वजह से बाढ़ आ गई और किसानों की बर्बाद हो गई. विप्लव देव राहुल गांधी पर हमला बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
विप्लव देव का राहुल गांधी पर हमला
विप्लव देव (Biplab Kumar Deb) ने आगे कहा कि, अब हरियाणा में फिर नहीं आना राहुल गांधी. कांग्रेस चुनाव के समय मीठे-मीठे वादे करते हैं. 10 साल में हुड्डा ने केवल हरियाणा को लूटने का काम किया है. 152 डी हाइवे पर चल कर देखो हुड्डा जी, राम मंदिर में बेटे के माथा टेको, पाप धुल जाएंगे. इसके अलावा मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर विप्लव देव ने कहा कि 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, सरकार दोषियों को नहीं बख्शेगी. प्रधानमंत्री अपना वक्तव्य दे चुके हैं, हम महिलाओं का सम्मान करने वाले लोग हैं.
विपक्षी गठबंधन INDIA पर किया हमला
विप्लव कुमार देव ने विपक्षी के गठबंधन INDIA पर भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि घोटाले करने वाले चोर इकट्ठा हो गए है. इन्हें जेल जाने का डर है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश है. बता दें गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव वहां पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी हाईकमान को चाहिए 2019 जैसा रिजल्ट, कई सीटों पर नए चेहरे उतरने पर भी बन सकती है सहमति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)