कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का ऐलान, 'नहीं लड़ेंगे हरियाणा विधानसभा चुनाव', बेटे के लिए इस सीट पर कर दी दावेदारी
Birender Singh News: बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उचाना से मेरे बेटे बृजेंद्र सिंह से उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर नए लोग आएंगे तो हो सकता है उनकी सोच हमसे बेहतर हो.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं द्वारा सीटों पर दावेदारी जारी है. इस बीच हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह ने कहा,"मैं खुद चुनाव नहीं लड़ूंगा, लेकिन मेरे बेटे, जो पहले हिसार से सांसद थे, बृजेंद्र सिंह ने उचाना विंधन निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपनी उम्मीदवारी दायर की है, जहां से मैं पांच बार और मेरी पत्नी एक बार विधायक चुनी गई हैं."
Chandigarh: Congress leader Birender Singh says, "I will not contest the election myself, but my son, who was previously a Member of Parliament from Hisar, Brijendra Singh, has filed his candidacy to contest from Uchana Vindhan constituency, where I have been elected as MLA five… pic.twitter.com/h4DEiAGthT
— IANS (@ians_india) July 27, 2024
बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उचाना से मेरे बेटे बृजेंद्र सिंह से उपयुक्त उम्मीदवार कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति में अगर नए लोग आएंगे तो हो सकता है उनकी सोच हमसे बेहतर हो.
उन्होंने आगे कहा, "मैंने भी यही सोचा कि हमारी राजनीति ऐसे युग की तरफ जा रही है." उन्होंने कहा कि मैं ये मानकर चलता हूं कि बेस्ट कैंडिडेट उतारने के लिए हरियाणा में पार्टी को ये आकलन करना चाहिए कि हमारी कौनसी सीट मजबूत है.
बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि 90 सीटों में से जितनी मजबूत सीटें हैं उनपर मजबूत उम्मीदवार उतारने चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सर्वे होना चाहिए कि कौनसी सीटें कमजोर हैं वहां मजबूत कैंडिडेट कांग्रेस को उतारने चाहिए. ऐसे कैंडिडेट हरियाणा को नई दिशा में लेकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 'भगवान अरविंद केजरीवाल के...', AAP की रैली में बोलीं सुनीता केजरीवाल