Punjab News: पंजाब की जेल में जश्न का एक वीडियो सामने आया है. लुधियाना जेल की जेल में बर्थडे पार्टी मनाई गई. वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने मामला दर्ज करवाया. जेल विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. आईजी जेल रूप कुमार ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ये वीडियो 24 दिसंबर का है और आरोपी अरुण कुमार उर्फ मनी का जन्मदिन मनाया जा रहा था. ये वीडियो लुधियाना जेल की बैरक नंबर 4 का है.


जांच के लिए जेल स्टाफ की कमेटी बनाई गई


एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. इस बर्थडे पार्टी में 20 से 25 कैदियों के शामिल होने की सूचना है. लुधियाना जेल में बीते दो तीन सालों में यह पहली घटना है. जेल विभाग ने जेल के स्टाफ की एक कमेटी बनाई है, जो इस घटना के विषय में जांच करेगी.



वीडियो सामने आने के बाद उठ कुछ सवाल


इस घटना के सामने आने के बाद कई सवाल भी उठते हैं. जैसे ये कि ये वीडियो रिकॉर्ड कैसे किए गया. क्योंकि जेल में किसी तरह का फोन ले जाने की कैदियों को इजाजत नहीं होती है. ये वीडियो बाहर कैसे आया ये भी सवाल उठता है. अब इस सब का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. जेल के नियमों के मुताबिक, अंदर किसी तरह का हथियार या फोन ले जाने की अनुमति नहीं होती है. 


Divya Pahuja: कहां है दिव्या पाहुजा की लाश? शव ठिकाने लगाने में इस्तेमाल BMW कार पटियाला से बरामद


जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी संख्या में कैदी बर्थडे पार्टी मना रहे हैं और शोर मचा हुआ है. कैदी एक जगह इकट्ठा हैं और खाते पीते दिखाई दे रहे हैं. कोई एक व्यक्ति मोबाइल को धुमाकर वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और कैदी बर्थडे पार्टी की खुशी का इजहार कर रहे हैं.