Faridabad News Today: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मोबाइल फोन पर कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार (12 जुलाई) को बताया कि सारन थाने में बिट्टू बजरंगी ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उसने बताया था 6 जुलाई को किसी ने उसे फोन कर एक लाख रुपये देने और जान से मारने की धमकी दी थी.
15 वर्षीय नाबालि गिरफ्तार
उन्होंने ने बताया कि इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने 15 वर्षीय एक नाबालिग को हिरासत में लिया जो 11वीं कक्षा में पढ़ता है और राजस्थान के डीग क्षेत्र का निवासी है.
सोशल मीडिया से मिला था नंबर
प्रवक्ता के अनुसार, पूछताछ के दौरान इस किशोर ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाता है. इंस्टाग्राम पर ही नाबालिग ने बिट्टू बजरंगी की आईडी देखी और वहां से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे धमकी दी थी.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जिस फोन से किशोर ने धमकी दी थी वह फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस के जरिये आरोपी किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
पुलिस को बिट्टू बजरंगी ने क्या कहा?
बिट्टू बजरंगी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बीते 6 जुलाई को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. शिकायत में बिट्टू बजरंगी ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले उसे नूंह से दूर रहने की चेतावनी दी थी. उसकी बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. शिकायत में कहा गया कि पिछली बार उसे छोड़ दिया था, इस बार वह जिंदा नहीं बचेगा. फोन ने करने वाले ने कहा कि उसने मारने का पूरा प्लान तैयार कर लिया. अगर जान प्यारी है तो एक लाख रुपये भेज दो.
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
बिट्टू बजरंगी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया किया कि धमकी देने वाले ने कहा कि मांगी गई रकम मिलने के बाद उसकी जान बच सकती है. इसमें कहा गया कि फोन करने वाले ये भी कहा कि नलहर मंदिर में पूजा करने आने पर जीवित नहीं बचेगा.
इस शिकायत के बाद पुलिस ने सारण थाने में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(2), (3) और 308 (2) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को धमकी देने वाले डीग के 15 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.
नूंह हिंसा में अहम आरोपी है बिट्टू बजरंगी
दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद निवासी राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने पर बिट्टू बजरंगी ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
पिछले साल जलाभिषेक के दौरान नूंह में हुई हिंसा के आरोपियों में बिट्टू बजरंगी का नाम भी शामिल था. बिट्टू बजरंगी पर आरोप है कि नूंह दंगे में उसकी अहम भूमिका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था.
ये भी पढ़ें: 'जान प्यारी है तो एक लाख भेजो', नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी को मिली जान से मारने की धमकी