Nuh Violence Case: नूंह हिंसा में दंगे भड़काने के आरोप में नहीं बल्कि इसलिए हुई बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी, ADGP ने बताई पूरी सच्चाई
Nuh Communal Clash: फरीदाबाद से 5 अगस्त को बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ADGP ममता सिंह ने बताया है कि बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी नूंह हिंसा में दंगे भड़काने के आरोप में नहीं की गई है.
Haryana News: नूंह हिंसा के बाद 5 अगस्त को तावडू क्राइम ब्रांच व साइबर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बिट्टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था. जिसे नीमका जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. इसी बीच प्रदेश की ADGP लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तार नूंह हिंसा के केस में नहीं हुई है बल्कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस के साथ मिसबिहेव करने के आरोप में हुई है.
एडिशनल एसपी से हुआ था झगड़ा
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में ADGP ममता सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा ड़ालने के आरोप में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि मीडिया में दिखाया गया है कि बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी हिंसा की वजह से हुई है ये गलत है. दो अलग-अलग मामले है. भड़काऊ पोस्ट के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया था. वहीं नूंह पुलिस ने उसे ब्रजमंडल यात्रा के दिन एडिशनल एसपी से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ब्रजमंडल यात्रा के दौरान वो तलवारें और हथियार ले रहे थे, जिसकी पुलिस की तरफ से मनाही की गई थी. एडिशनल एसपी ने जब उनसे हथियार अपने कब्जे में ले लिए तो बिट्टू बजरंगी और उसके साथ शामिल लोगों ने पुलिस से हथियार वापस छीन लिए थे. पुलिस के काम में बाधा ड़ालने के आरोप में बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी हुई है.
अब तक 500 लोगों की गिरफ्तारी
ADGP ममता सिंह के अनुसार अब तक नूंह हिंसा को लेकर विभिन्न अपराधों में करीब 500 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं 165 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जबकि 423 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं 118 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है.