Bhiwani News: साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने वाले आम और खास हर स्तर के लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. अब लोगों को व्हाट्सऐप के जरिए अश्लील कॉल कर परेशान किया जा रहा है. इसके शिकार हरियाणा के भिवानी (Bhiwani) महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह (Dharambir Singh) भी हो गए हैं जिन्हें पहले तो व्हाट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल (Video Call) की गई और इतना ही नहीं सामने वाले ने इस दौरान उनका स्क्रीन भी रिकॉर्ड कर लिया. यह घटना ऐसे समय में हुई जब सांसद धर्मबीर एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे. 


दैनिक भास्कर के मुताबिक, सांसद ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत स्थानीय साइबर क्राइम थाने में दी है. इस संबंध में पुलिस का बयान सामने आया है और कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. अब साइबर थाने की टीम आरोपी के नंबर को ट्रेस कर उस तक पहुंचने में जुट गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह कॉल किस मकसद से की गई थी. इसके साथ ही उसके ठिकाने का पता भी लगाया जा रहा है. 


कॉल उठाते दिखने लगा अश्लील वीडियो
साइबर क्राइम थाने के एसएचओ विकास ने मीडियाकर्मियों को इस संबंध में बताया कि बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के सचिव ने पुलिस में शिकायत की है कि अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल की. कॉल उठाने पर अश्लील वीडियो दिखने लगा. सचिव ने बताया कि सामने वाला व्यक्ति स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा था. सांसद ने अश्लील कॉल देखते ही कॉल काट दी. अधिकारी विकास ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.


लोगों से पुलिस की यह अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब भी उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कोई वीडियो कॉल आती है वे बिल्कुल न उठाएं. क्योंकि यह एक स्पैम कॉल हो सकता है. वीडियो कॉल करने वाला स्क्रीन रिकॉर्ड कर आपको ब्लैकमेल कर सकता है.


ये भी पढे़ंPunjab: सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी पर सुनील जाखड़ का बयान बयान, कहा- 'बहुत कुछ कहती है...'