Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसने जेजेपी-बीजेपी के गठबंधन को लेकर चर्चाओं पर रोक लगा दी है. जननायक जनता पार्टी के संयोजक अजय चौटाला ने कैथल के चीका में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अजय चौटाला ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जेजेपी-बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी सभी 10 सीटों पर जीत का परचम लहराएंगे. 


राजस्थान में भी चुनाव लड़ सकती है जेजेपी
मीडिया से बातचीत के दौरान जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले जेजेपी राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी उतर सकती है. इसके लिए रणनीति तैयारी की जा रही है. चौटाला ने कहा कि राजस्थान में भी जेजेपी-बीजेपी के साथ गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ने वाली है. वही हरियाणा के राजनीतिक हालात पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि ऑल इज वेल है, राजनीति में शब्दों के हेरफेर चलते रहते हैं. प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. 


नगरपरिषद चुनावों में गठबंधन की होगी जीत
जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने कहा कि पंचायत, नगरपालिका के बाद अब प्रदेश में नगरपरिषद के चुनाव होने हैं, इन चुनावों में भी जेजेपी-बीजेपी गठबंधन फिर एक बार बड़ी जीत दर्ज करेगा. वही सरपंचों द्वारा किए जा रहे ई-टेंडरिंग के विरोध को लेकर चौटाला ने कहा कि जिन लोगों को इस नई निति की पारदर्शिता का ज्ञान नहीं है वो इसका विरोध कर रहे है. जबकि सरकार ने पंचायतों के विकास कार्यों को गति देने के लिए ई-टेंडरिंग लागू की है. चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान जो वादे किए गए थे. उनको सबकों पूरा करवाया जा रहा है. क्योंकि उन्हें भी पांच साल बाद लोगों के बीच जाना है. अजय चौटाला हरिगढ़ किंगण गांव में पार्टी कार्यकर्ता बलवंत सीड़ा के एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. 


यह भी पढ़ें: Haryana Crime News: हरियाणा में शादी के लिए हर रोज 3 महिलाओं का अपहरण, पुलिस की गोपनीय रिपोर्ट से हुआ खुलासा