Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के बीच 65 सीटों पर सहमति बन गई है. तीन दलों में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी के हिस्से आई हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के हिस्से 17 सीटें आई हैं, जबकि ढिंढसा को 65 में से सात सीटें मिली हैं.


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका निभाएगी. जिन 65 सीटों पर तीनों दलों में सहमति बनी है उनमें से बीजेपी के हिस्से 41 आई हैं. इनमें से 23 सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी पहले से चुनाव लड़ती आई है, जबकि 18 सीटों पर बीजेपी पहली बार चुनाव लड़ती हुई नज़र आएगी.


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब लोक कांग्रेस ने अमृतसर नॉर्थ की सीट पर दावा पेश किया है. इस सीट से पंजाब के पूर्व मंत्री अनिल जोशी चुनाव लड़ते रहे हैं. अनिल जोशी ने अब बीजेपी को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है. 


बैंस ब्रदर्स पर भी हैं बीजेपी की नज़रें


सामने आई जानकारी के मुताबिक पंजाब लोक कांग्रेस पटियाला की पांच सीटों पर चुनाव लड़ती हुई नज़र आ सकती है. बीजेपी की नज़र जालंधर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर हैं. बीजेपी ने हालांकि अभी तक इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं.  


बीजेपी बैंस ब्रदर्स को भी अपने गठबंधन का हिस्सा बनाना चाहती है. बैंस ब्रदर्स की लोक इंसाफ पार्टी के लिए बीजेपी ने पांच सीटें छोड़ी हैं. लोक इंसाफ पार्टी ने हालांकि बीजेपी में विलय करने से इंकार किया है.


Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा और संयुक्त संघर्ष पार्टी के गठबंधन में पेंच, जानें गुरनाम चढूनी ने क्यों दिया अल्टीमेटम