BJP Appointed in-Charge And Co-in Charge In Punjab: लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरु कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलग-अलग प्रदेशों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है. इसी कड़ी में पंजाब में भी बीजेपी अपनी मजबूती के लिए एक्टिव नजर आ रही है. पार्टी ने राज्य के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की है.
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपानी को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही डॉ. नरिंदर सिंह को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.
पंजाब में बीजेपी ने अकेले लड़ा था चुनाव
पंजाब में इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था. किसानों के मुद्दे पर शिरोमिणि अकाली दल से मतभेद के बाद बीजेपी ने अकेले चुनाव में उतरने का फैसला किया था, लेकिन पार्टी को एक भी सीट पर सफलता हासिल नहीं हुई. हालांकि बीजेपी के पूर्व सहयोगी अकाली दल को एक सीट पर कामयाबी मिली.
पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे
पंजाब में मुख्य रूप से कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी ने चुनाव लड़ा. पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं. पंजाब लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया. इस चुनाव में कांग्रेस को 7 सीटों पर सफलता मिली. वहीं, आम आदमी पार्टी को तीन सीटों पर जीत हासिल हुई. यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आपसी सहमति से अलग-अलग चुनाव लड़ा था.
शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने लोकसभा चुनाव में बठिंडा सीट से जीत दर्ज की. वो अकाली दल की एकमात्र उम्मीदवार रहीं, जो इस चुनाव में जीत हासिल की. वो चौथी बार लोकसभा में पहुंची हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह को 49 हजार 656 वोटों से हराया.
इसके अलावा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के का बेटा सरबजीत सिंह खालसा चुनाव जीतने में कामयाब रहा. सरबजीत ने फरीदकोट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की. इसके साथ ही खडूरसाहिब लोकसभा सीट से अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:
Sandeep Thapar Attack: लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर पर हमला, पास ही मौजूद थी पुलिस