Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार बड़े भाई की भूमिका निभाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. लेकिन बीजेपी की ओर से राज्य में पार्टी को खड़ा करने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं. बीजेपी ने पंजाब में अपने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने के आदेश दिए हैं.
2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की राज्य ईकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने मीटिंग बुलाई थी. इसी मीटिंग में अश्विनी शर्मा ने बीजेपी पार्टी वर्कर्स से कहा कि उन्हें अभी से ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है.
पंजाब में बीजेपी के बड़े नेता अरुण नारंग विधानसभा चुनाव में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे. लेकिन अब बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. अश्विनी शर्मा ने कहा, ''हमारे पंजाब से लोकसभा में दो सांसद हैं. लेकिन अब हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा में कभी हमारा सिर्फ एक ही विधायक होता था. लेकिन हम हमेशा मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभाते रहे.''
शिरोमणि अकाली दल के साथ दोबारा हो सकता है समझौता
लोकसभा चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी फिर से एक साथ आ सकते हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से ही शिरोमणि अकाली दल की ओर से बीजेपी के साथ गठबंधन करने के संकेत दिए जा रहे हैं.
लेकिन अब बीजेपी गठबंधन में पहले की तरह छोटा भाई बनकर रहेगी इस बात की संभावना कम है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और पार्टी करीब 6 फीसदी वोट हासिल करने में कामयाब रही.