Punjab Election: भगवंत मान पर बीजेपी ने लगाया नशे की लत का आरोप, इस दावे को भी बताया झूठा
Punjab News: भगवंत मान को बीजेपी ने निशाने पर लिया है. बीजेपी ने सीएम उम्मीदवार के लिए किए जा रहे आम आदमी पार्टी के दावों को भी गलत बताया है.
Punjab News: भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान को निशाने पर लिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि भगवंत मान (Bhagwant Mann) को नशे की लत है और वह लोगों के बीच जाकर शराबबंदी की बातें कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार के लिए 22 लाख कॉल मिलने के दावे को भी गलत बताया.
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, ''केजरीवाल कह रहे हैं कि तीन दिनों में सबसे ज्यादा कॉल भगवंत मान के लिए आए. जबकि पूरे तीन दिनों में 2,59,200 सेकेंड का समय बनता है, केजरीवाल इस अवधि में मान के लिए 22 लाख से अधिक कॉल का दावा कर रहे हैं, जो कि एक सफेद झूठ है. यह तो हंसने योग्य मजाक हो गया, अगर कोई विश्वास करे कि प्रति सेकंड 10 कॉल आए होंगे.''
पिछले हफ्ते, आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों से मुख्यमंत्री के लिए अपनी पसंद का नाम देने के लिए 7074870748 पर डायल करके, व्हाट्सएप या एसएमएस करने के लिए कहा था. ऐसा करके वह पंजाब में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है. 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी ने अमरिंदर सिंह से मिलाया हाथ
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने खुद एक बार मान के बारे में कहा था कि वह हमेशा नशे में रहते हैं. उन्होंने कहा, ''फिर उन्होंने कहा कि मान ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह शराब छोड़ देंगे. इसलिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केजरीवाल और मान दोनों को लोगों को बताना चाहिए कि मान ने वास्तव में इसे छोड़ दिया है या नहीं.''
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर किस्मत आजमा रही है. बीजेपी की ओर से अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है.