Haryana Politics: बीजेपी पार्षदों ने कर दिया खेल, एक दिन पहले जॉइन की इनेलो, आज पलटे, बोले- ‘हमारे साथ तो धोखा’
Panipat News: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने बुधवार को 4 बीजेपी पार्षदों को इनेलो की सदस्यता ग्रहण करवाई थी. एक दिन बाद ही चारों विधायक अपने वादे से पलट गए. उन्होंने इनेलो जॉइन करने से इंकार किया.
Haryana News: लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गलियारों में बड़े उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहे है. हरियाणा की राजनीति में आज एक अलग ही घटना देखने को मिली. बुधवार को बीजेपी छोड़कर इनेलो का दामन थामने वाले चार पार्षदों ने एक दिन बाद ही अभय चौटाला को बड़ा झटका दिया है. चारों पार्षद 24 घंटे बाद ही इनेलो को दिए समर्थन को लेकर मुकर गए है. उनका कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है.
क्या कहना है विधायकों का
इनेलो ज्वाइन करने को लेकर बीजेपी के पार्षदों का कहना है कि उनके साथ तो धोखा हुआ है वो एक कार्यक्रम में साथी पार्षद के बुलाने पर पहुंचे थे. इस दौरान अभय चौटाला ने उन्हें पार्टी का पटका पहना दिया. साथ ही किसी ने उनका इनेलो जॉइन करने का मैसेज वायरल कर दिया. वो पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे.
चौटाला ने इन पार्षदों को जॉइन करवाई थी इनेलो
अभय चौटाला ने 4 जिला पार्षदों महाबीर प्रसाद, संदीप कुमार, आकाश कुमार, रणदीप सिंह और किसान सेल के मीडिया प्रभारी विक्की जागलान को बुधवार को इनेलो जॉइन करवाई थी. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा था कि नेता हर दिन किसी ना किसी पार्टी में शामिल होते है, लेकिन भविष्य के नेता पढ़े-लिखे पार्षद है. जो खासियत नेताओं में होनी चाहिए वो सब इनमें है. चौटाला ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में वो 50 प्रतिशत टिकट युवाओं को देने वाले है. जो 40 साल से कम उम्र के है. इसमें भी उन लोगों को प्राथिमकता दी जाएगी, जिनकी अपनी सामाजिक पहचान हो और सच के सच और झूठ बोले और इसके साथ निष्पक्ष होकर न्याय कर सके.
चौटाला ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
वही इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी विधायक धर्म सिंह छौक्कर पर ईडी की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक साधारण गरीब परिवार से आने वाले विधायक छौक्कर आखिर हजारों करोड़ के मालिक कैसे बने. जरूर कांग्रेस की सरकार के दौरान इन्होंने लूट मचाई है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: 'अहंकारी हो गई हैं पंजाब सरकार', गवर्नर से मुलाकात कर भगवंत मान पर भड़के सुनील जाखड़