Punjab News: पंजाब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के खिलाफ 'अपमानजनक' शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की अलोचना की. जाखड़ ने मान को राज्यपाल के लिए 'गलत शब्द' का इस्तेमाल नहीं करने और उनका सम्मान करने की सलाह दी. जाखड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ''राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच चल रही खींचतान दुर्भाग्यपूर्ण है. 


‘एक कप चाय पर मामला सुलझ जाना चाहिए था’
सुनील जाखड़ ने कहा कि यह मामला एक कप चाय पर सुलझ जाना चाहिए था. लेकिन सीएम मान ने आम आदमी पार्टी (AAP) की गहरी साजिश के तहत जानबूझकर राज्यपाल के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल कर तनाव पैदा कर दिया. आप सरकार और राजभवन के बीच विभिन्न मुद्दों पर खींचतान चल रही है जिसमें जून में बुलाया गया दो दिवसीय विधानसभा सत्र का भी मुद्दा है. हाल में, मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पुरोहित ने विधानसभा में राज्यपाल को 'वेहला' (आलसी व्यक्ति) कहने संबंधी मान की टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए कहा था,'आपके द्वारा कोई भी अपमानजनक या अनुचित शब्द मेरे संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने से मुझे नहीं रोक पाएगा.


खुद को साधारण कहने वालों के पास लंबी गाड़ियां
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को घेरते हुए कहा कि वो मौकापरस्त राज्य का भला नहीं कर सकते. जाखड़ ने कहा कि विधायकों के एफिडेविट देखे जाएं, तो इनमें कई ऐसे मिलेंगे, जिन पर कर्जा था. जो पहले खुद को साधारण आम आदमी कहते थे आज उनके पास लंबी गाड़ियां है. रोलक्स की घड़ियां और 40-40 हजार के जूते पहनते है. वहीं INDIA गठबंधन पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस के कई बड़े चेहरे है जो INDIA गठबंधन के खिलाफ राज्य में आकर शोर मचा रहे है. वो दिल्ली में जाकर पहले भी माथा टेक चुके है. कुछ दिनों में सभी को पता चल जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के कांग्रेस नेताओं संग राहुल गांधी की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा