Punjab News:  पंजाब के युवाओं में बढ़ती नशे की लत और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अब बीजेपी ने जंग लड़ने का प्लान बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसके लिए पंजाब में मार्च से जागृति लहर शुरू करने जा रही है. नशाखोरी (Drug Addiction)  के खिलाफ युवाओं को जागरुक करने के लिए बीजेपी पंजाब के शहरों और गांवों में यात्रा निकालेगी. ताकि नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक किया जा सके  और उनके बीच पार्टी की एक छाप छोड़ी जा सके. 


लोकसभा चुनाव 2024 है लक्ष्य?
नशे के खिलाफ जंग का ऐलान करके अभी तक आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस  (Congress) वोट मांगती आई है. अब बीजेपी ने प्लान बनाया है कि पूरे पंजाब की 13 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर बीजेपी के पदाधिकारी भ्रमण करेंगे. मार्च से शुरू होने वाली ये यात्रा हर लोकसभा सीट पर 18 दिन तक रूकेगी. बीजेपी के पदाधिकारी इन 18 दिनों में लोकसभा क्षेत्र के ही शहरों और गांवों में समय बिताएंगे, ताकि जनता का विश्वास हासिल किया जा सके और इनमें से ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की जा सके. 


जेपी नड्डा करने वाले है पंजाब का दौरा
पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर होने वाली इस यात्रा से पहले गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (JP Nadda) भी फरवरी में पंजाब पहुंचने वाले है. पंजाब बीजेपी के नेता अश्वनी शर्मा का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा पूरे पंजाब के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर सकते है. 


अभी तक पंजाब कांग्रेस के सात वरिष्ठ नेता बीजेपी में शामिल हो चुके है. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़, पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल, राजकुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू, राणा गुरमीत सोढी, पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ शामिल है. जो आने वाले चुनावों को लेकर पंजाब में बीजेपी की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हुए है.


यह भी पढ़ें: Haryana News: रेपिस्ट राम रहीम का आर्शीवाद लेने पहुंचे सीएम के OSD, बीजेपी नेता भी लाइन में आए नजर