Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आ रहे हैं. नतीजे आने से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंजाब के नेताओं की अहम मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में बीजेपी के सभी 73 उम्मीदवार शामिल हुए. बीजेपी ने अभी से ही 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं.


बीजेपी की इस मीटिंग में सभी 73 उम्मीदवारों के अलावा राज्य यूनिट के नेता शामिल हुए. हाल ही में हुए चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से यह रीव्यू मीटिंग बुलाई गई थी. अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेताओं ने इस मीटिंग में चुनाव के अनुभवों के बारे में चर्चा की. 


बीजेपी के पंजाब मामलों के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में अब एक बड़ा दल बनकर उभरा है. उन्होंने कहा, ''अब हमारी पार्टी पंजाब में बड़ी पार्टी बन चुकी है. हमारी नज़रें 2024 लोकसभा चुनाव में पंजाब से 10 लोकसभा सीटें जीतने पर हैं. इसके लिए हमारी पार्टी ने काम शुरू कर दिया है.''


2024 पर हैं बीजेपी की नज़रें


बीजेपी के पंजाब यूनिट के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू करने का दावा कर चुके हैं. अश्विनी शर्मा ने कहा कि हमारी नज़रें 2024 के लोकसभा चुनवा पर हैं और हम राज्य से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहते हैं.''


बता दें कि बीजेपी ने पंजाब विधानसभा चुनाव नए सहयोगियों के साथ लड़ा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) बीजेपी की नई सहयोगी पार्टी बनी. पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार 73 सीटों पर किस्मत आजमाई.


Russia Ukraine War: यूक्रेन से वापस लौटे पंजाब के 900 में से 62 स्टूडेंट्स, सरकार ने जारी किया अपडेट