पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की सरकार हिटलर जैसी कार्रवाई कर रही हैं. तरुण चुघ ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब पुलिस का जिस तरह दुरुपयोग केजरीवाल कर रहे हैं वह निंदनीय है. पंजाब पुलिस ने तेजिंदर बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार किया है. बग्गा और उनके पिताजी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, लेकिन याद रहे केजरीवाल जी कि एक सच्चे सरदार को आपकी ये हरकतें डरा नहीं सकती.


बीजेपी नेता चुघ ने कहा कि यह शर्मनाक है कि तेजिंदर को पीटा, जो एक सिख का अपमान है. चुघ ने कहा एक सिख व्यक्ति को बिना पगड़ी बांधे इस तरह ले जाना अपराध है. चुघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ बदला लेने के लिए पंजाब पुलिस का घोर दुरुपयोग कर रही है. इसके साथ ही चुघ ने कहा कि यह केजरीवाल का आपराधिक कृत्य है, जिसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी भूमिका निभा रहे हैं.


वहीं चुघ ने कहा कि पंजाब में आप सरकार की निराशाजनक विफलात से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल और भगवंत मान शर्मनाक कृत्यों का सहारा ले रहे हैं. अपने घर में सो रहे व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए 50 पुलिसकर्मियों को भेजना भगवंत मान सरकार द्वारा केजरीवाल को खुश करने के लिए शर्मनाक कार्य है.


Tajinder Pal Singh Bagga Arrested: तजिंदर बग्गा के पिता बोले- बेटे को घसीट कर ले गई पुलिस, मेरे चेहरे पर मुक्का मारा


बता दें कि पंजाब पुलिस ने शुक्रवार यानी आज दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार किया. इसके बाद पंजाब पुलिस को के काफिले को हरियाणा में रोक दिया गया. क्योंकि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ किडनैपिंग का एक केस दर्ज किया.