Haryana Municipal Election 2022 Result: हरियाणा में निकाय चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सोनीपत के कुंडली और गन्नौर के नगरपालिका चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वियों को मात देते हुए चेयरमैन पद पर जीत हासिल की है. गन्नौर नगर पालिका के चेयरमैन पद के उम्मीदवार अरुण त्यागी ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को 6110 वोटों से हराया तो कुंडली नगर पालिका में बीजेपी की शिमला देवी ने आम आदमी पार्टी की अंजलि को मात्र 77 वोटों से हराते हुए चेयरमैन के पद पर जीत हासिल की. वहीं गोहाना नगर परिषद के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी में बड़ी जीत हासिल की है. बीजेपी की रजनी विरमानी ने लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी के उम्मीदवार को लगभग 3040 वोटों से हराया बीजेपी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. 


हरियाणा नगर निकाय के चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में ऐसे समय आए हैं जहां देश भर में बीजेपी सरकार के खिलाफ कई राज्यों के युवा अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर सीएम खट्टर ने भी कहा था कि अग्निपथ प्रदर्शन का चुनवों पर कोई असर नहीं पड़ा है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस जीत का जश्न मनाया है और बीजेपी ने एक बार फिर नगर पालिका के चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. आपको बता दें कि कुंडली नगरपालिका के लिए अबकी बार पहली बार चुनाव हो रहा था और तो बीजेपी आम आदमी पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल अबकी बार सिंबल पर चुनाव लड़ रही थी. तो कांग्रेस अपने समर्थन में निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव लड़वा रही थी लेकिन बीजेपी ने कुंडली और गन्नौर दोनों सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की. गोहाना नगर परिषद के चुनाव में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है और लोकतंत्र सुरक्षा मंच पार्टी के उम्मीदवार को 3040 वोटों से हराया है.


गन्नौर के नवनिर्वाचित चेयरमैन अरुण त्यागी ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को दिया धन्यवाद


गन्नौर से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित नगर पालिका के चेयरमैन अरुण त्यागी ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गन्नौर के विकास कार्यों में तेज गति लाने के लिए वह काम करेंगे और गन्नौर में जल निकासी की जो समस्या रहती है उसका विवरण किया जाएगा. वहीं इलाकों में पानी नहीं पहुंच रहा है वहां तक पानी पहुंचाया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनका साथ इन कार्यों में देगी, वहीं कुंडली से नगर पालिका की निर्वाचित चेयरमैन शिमला देवी ने कहा कि मैं अपनी नगर पालिका की तरक्की के लिए कोई भी कसर नहीं छोडूंगी और जहां जहां पानी निकासी की समस्याएं आ रही है वहां पर उसको दूर करवाया जाएगा. जहां जहां विकास कार्यों की जरूरत है उनको जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा वहीं उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद भी किया.


Haryana Municipal Election Results 2022 LIVE: हरियाणा नगर निकाय चुनाव में BJP का जींद व झज्जर में कब्जा, इस्माईलाबाद में AAP की जीत


गोहाना नगर परिषद से चैयरमैन उम्मीदवार रजनी विरवानी ने कहा कि 3040 वोटों से मैंने जीत हासिल की है और गोहाना की जनता का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने इतनी बड़ी जीत मुझे दी और इसका श्रेय भी गोहाना की जनता और मेरे कार्यकर्ताओं को है. गोहाना की जनता ने मुझ पर विश्वास किया और विश्वास के साथ मुझे वोट दिया है बिल्कुल गोहाना में विकास की जीत हुई है और गोहाना में भी लगातार विकास किया जाएगा. शहर में पानी निकासी व पीने के पानी और लाइट की समस्या है इन सब को दूर करूंगी और जो पिछले प्लान के काम अधूरे हैं उनको भी पूरा करने का काम करूंगी मैं हरियाणा मुख्यमंत्री व सोनीपत सांसद का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया . 


Anil Vij Corona Positive: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट