Haryana News:  हरियाणा बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारी में बड़े जोर-शोर से जुटी हुई है. चुनावों को लेकर पार्टी की तरफ से पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है. मिशन-2024 को लेकर सरकार और संगठन के बीच गहन मंथन हुआ. गुरुग्राम में लगभग 3 घंटे तक बैठक चली जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ शामिल हुए. धनखड़ की तरफ से विस्तार योजना के तहत हर लोकसभा सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र से 1-1 हजार लोग जोड़ने का टारगेट दिया गया है. 


23 जुलाई को कुरुक्षेत्र में होगी रैली
अब तक प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर रैलियां की जा चुकी है. एक रैली 23 जुलाई को कुरुक्षेत्र में भी की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ की तरफ से कहा गया है कि तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी. 


हिसार में बीजेपी की अहम बैठक
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ की तरफ से बैठक के दौरान बताया कि पन्ना प्रमुखों की तरफ से प्रदेश में सफल आयोजन किए जा चुके है. इसके अलावा 22 जुलाई को हिसार में मंडल अध्यक्षों, विस्तारकों और जिला अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक की जाएगी. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के अलावा संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.


पीपीपी आईडी को लेकर भी हुई चर्चा
बैठक में प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों के भ्रमण के दौरान उन्हें परिवार पहचान पत्र को लेकर काफी शिकायतें मिली है. जिन्हें जल्द से जल्द दूर किए जाने की जरूरत है. जिसको लेकर सीएम खट्टर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सब समस्याओं का समाधान किया जाएगा. एक से दो महीने में परिवार पहचान पत्र को लेकर सारी परेशानियां दूर कर दी जाएगी. वहीं सीएम खट्टर ने बताया कि प्रदेश में बारिश से बनी परिस्थितियों से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े आदेश दिए गए है कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें: HSSC Group D Recruitment: हरियाणा में बेरोजगारी ये है आलम, ग्रुप-D के 13 हजार पदों के लिए 13.84 लाख आवेदन, बड़ी वजह आई सामने