Haryana BJP Incharge: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (17 जून) को प्रभारी की घोषणा की. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी नियुक्त किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी की जीत में भूमिका निभा चुके हैं. वहीं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं.


बता दें कि हरियाणा में बीजेपी को 2019 के मुकाबले लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा है. पार्टी को 10 में से पांच सीटें मिली है. बीजेपी ने 2019 में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के सामने कई चुनौतियां हैं.


किसे कितने वोट?


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 46.11 और कांग्रेस को 43.67 फीसदी वोट मिले हैं. विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, जेजेपी और आईएनएलडी से है.


चुनाव से पहले फेरबदल


बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था और अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. साथ ही पार्टी ने मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया और उनकी जगह नायब सिंह सैनी को कमान दी. खट्टर ने लोकसभा चुनाव में करनाल सीट से जीत दर्ज की. मोदी सरकार में खट्टर को दो अहम विभाग शिक्षा और ऊर्जा मिले हैं. 


क्या बोले नायब सिंह सैनी?


धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किए जाने पर हरियाणा का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुभकामनाएं दी.






उन्होंने एक्स पर लिखा, ''विधानसभा चुनाव के निमित्त केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी और लोकसभा सांसद बिप्लब देब को सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं.''


जालंधर पश्चिम सीट पर उप-चुनाव के लिए BJP ने की उम्मीदवार की घोषणा, AAP के पूर्व नेता को टिकट