Punjab Budget 2023: पंजाब की भगवंत मान सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ने शुक्रवार को अपना दूसरा बजट पेश किया. बजट को लेकर जहां विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है, वही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब केंद्रीय बजट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर पंजाब का हितैषी नहीं होने का आरोप लगाया है. सीएम ने दावा किया है कि केंद्रीय बजट में राज्य का कोई जिक्र नहीं किया गया. 


सीएम मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाबियों को अभी भी याद है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड से राज्य की झांकी को हटाकर पंजाब के बहादुर योद्धाओं के बलिदान का ‘‘अपमान’’ किया था. उन्होंने कहा अगर बीजेपी को वास्तव में राज्य से कुछ लगाव है, तो केंद्रीय बजट में पंजाब का जिक्र तक क्यों नहीं किया गया.


पंजाब बजट की सराहना
सीएम भगवंत मान ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की ओर से पेश किए गए बजट की सराहना की. बीजेपी विधायक के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि पंजाब केंद्र सरकार से धन की भीख नहीं मांग रहा बल्कि ये उसका संवैधानिक अधिकार है. सीएम मान ने कहा कि वो उनकी सरकार केंद्र सरकार के लिए जीएसटी इकट्ठा कर रही है और उसमें से अपना वाजिब हिस्सा मांग रही है. उन्होंने आरएसआर मोड का उपयोग करके पंजाब सरकार से कोयला उठाने के लिए कहने के लिए केंद्र की आलोचना की. 


PM मोदी का बिना नाम लिए साधा निशाना 
सीएम भगवंत मान ने पीएम मोदी का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा, उन्होंने कहा बड़े साहब कहते है कि मुफ्त की रेवड़ी बांटते है, लोगों को टैक्स के पैसे से उन्हीं को मुफ्त बिजली, शिक्षा और इलाज देना कैसे मुफ्त हो सकता है, सीएम मान ने कहा कि मैं बड़े साहब से हर परिवार को 15 लाख रुपए और हर साल 2 करोड़ नौकरियों के वादे के बारे में पूछना चाहता हूं. उन्होंने बीजेपी पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के चलते परेशान करने का आरोप लगाया. 


यह भी पढ़ें: RSS Meeting: हरियाणा की ऐतहासिक धरती से होगी मुसलमानों को साधने की तैयारी, संघ की बैठक में बनेगी खास रणनीति