Punjab Kisan Andolan: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा है कि केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को चांद देने का वादा किया था लेकिन सरकार बन जाने के बाद उन्हीं किसानों के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल किया जा रहा है.


बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने आम आदमी पार्टी सरकार और पंजाब में आप की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद के लिए केजरीवाल चड्ढा को वहां क्यों नहीं भेज रहे हैं जैसे दिल्ली में भेजा था.


अमित मालवीय ने किया ये ट्वीट
अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा , 'यह शर्म की बात है कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ राज्य बल का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि केजरीवाल ने चुनाव से पहले उन्हें चांद देने का वादा किया था.' केजरीवाल पर निशाना जारी रखते हुए मालवीय ने ट्वीट में आगे लिखा, 'आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को कैम्प लगाने, बिजली और वाई-फाई ठीक करने, पिज्जा लंगर खोलने के लिए क्यों नहीं भेजा, जैसा कि आप ने दिल्ली में किया था.'



पंजाब: पांच किलो रेत और 100 रुपये के साथ किसान गिरफ्तार, कांग्रेस बोली- रहम करो मान साहब


गेहूं खरीद पर बोनस और 10 जून से धान की बुवाई शुरू करने सहित कई मांगों को लेकर पंजाब के किसान सड़क पर उतर गए हैं. वो राजधानी चंडीगढ़ जाना चाहते थे लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद किसान चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर ही धरने पर बैठ गए हैं. 


Punjab Kisan Andolan: किसान आंदोलन पर बोले सीएम मान- मुर्दाबाद अच्छा नहीं लगता, मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा