Haryana Political Crisis: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की जेजेपी का गठबंधन टूट चुका है. इस बड़ी राजनीतिक हलचल के बीच जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) कल हिसार में बड़ी रैली करेगी. इसी रैली में आगे की रणनीति घोषित की जाएगी.
बता दें कि गठबंधन टूटने के बाद पार्टी अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी की बैठक बुलाई गई. इस बैठक के बाद जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. कल हमलोग नव संकल्प रैली का आयोजन हिसार में करेंगे. पार्टी में जो कुछ भी तय किया गया है, वो रैली में बताया जाएगा.
बैठक में जेजेपी के तीन विधायकों की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा कि प्रेस को सबकुछ बताया जाएगा.
नायब सिंह सैनी बने सीएम
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके कुछ देर बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद शाम के करीब साढ़े पांच बजे सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
राज्य में पिछले करीब साढ़े चार साल से बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार थी. हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों ही दलों ने गठबंधन तोड़ लिया है.
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की राज्य इकाई हरियाणा की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी. वहीं जेजेपी दो सीटों की मांग कर रही थी. सीटों पर बातचीत के लिए सोमवार को पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. हालांकि सहमति नहीं बनी. इसके बाद दोनों दलों का गठबंधन टूट गया.
गठबंधन टूटने के बाद क्या बोले दुष्यंत चौटाला?
बीजेपी से गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के लोगों को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा, ''आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा करने का अवसर दिया इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं और हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की ग़हराइयों से आभार प्रकट करता हूं.''
उन्होंने आगे कहा, ''हरियाणा के हित और जनता के कार्यों के लिए आपका समर्थन और सहयोग मेरे लिए हमेशा ऊर्जादायक रहा है. सीमित समय और सीमित संख्या के साथ हमने दिन रात हरियाणा के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं. हमने हरियाणा के हर वर्ग और हर क्षेत्र के काम सरकार में करवाये हैं.''
चौटाला ने कहा, ''हमारे मुश्किल और संघर्ष के दौर में आपने हम पर जो भरोसा लगातार जताया है और जो साथ हमेशा दिया है उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जननायक चौधरी देवीलाल जी के कदमों पर चलते हुए, मैं हरियाणा और हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहूंगा. हरियाणा के लोगों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. सहयोग और साथ के लिए प्रत्येक हरियाणावासी का आभार प्रकट करता हूं.''
आखिर क्यों हुआ मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा? पढ़ें वो जवाब जिसे हर कोई जानना चाहता है