Lok Sabha Election: हरियाणा में बीजेपी का जेजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की जल्द बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हो सकती है. मुमकिन है कि 1 सीट (हिसार) पर जेजेपी का उम्मीदवार (एनडीए के बैनर तले) चुनावी मैदान में उतारा जाए. गौरतलब है कि हरियाणा सीट से बीजेपी के सांसद बृजेंद्र चौधरी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. लोकसभा का चुनाव जल्द ही होने वाला है ऐसे में इसे लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है. पाला बदल का सिलसिला भी जारी है.
हिसार सीट से बीजेपी सांसद ने दिया इस्तीफा
हरियाणा की हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजेंद्र चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया साथ ही वे कांग्रेस में शामिल हो गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी.
सूत्रों की मानें तो हिसार सीट पर बीजेपी का जेजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला जल्द ही बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं.
'व्यक्तिगत हित से ऊपर पार्टी हित में करें काम'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को हरियाणा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता तैयारी में जुट जाए. अपने व्यक्तिगत हितों को दरकिनार करते हुए पार्टी के हित में जुट जाए. जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है.
इसे भी पढ़ें:
AAP Election Slogan: लोकसभा चुनाव के लिए 'आप' ने दिया नारा, '...खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान'