Haryana News: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच अभी खींचतान जारी है. एक तरफ बीजेपी-जेजेपी के नेताओं की तरफ गठबंधन के बीच सब ठीक होने का दावा किया जा रहा है. दूसरी तरफ गठबंधन को लेकर रणनीति भी बनाई जा रही है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात भी इसी वजह से जोड़कर देखी जा रही है. करीब सवा घंटे तक हुई मुलाकात में माना जा रहा है कि गठबंधन का मुद्दा अहम रहा. इसके अलावा उचाना हल्के में रूके हुए विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई.
‘बीजेपी की वोटिंग स्ट्रेंथ मजबूत’
केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो पार्टी को पहले भी राय देते रहे है और आगे भी राय देते रहेंगे. कोई मान लेगा तो पार्टी को सोच से ज्यादा फायदा होने वाला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की वोटिंग स्ट्रेंथ काफी मजबूत है जो वोट पहले कांग्रेस के होते थे आज बीजेपी के है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि राजनीति में हालात हर दिन, सप्ताह और हर महीने बदलते रहते है लेकिन परिणाम अब लोकसभा के चुनावों में आएंगे उसको देखकर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
‘बीजेपी को दोनों चुनाव अकेले लड़ने चाहिए’
केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों को लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए अलग-अलग रणनीति बनानी पड़ती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने चाहिए. क्योंकि उस समय जो वोट जेजेपी को मिला तब एक समाज बीजेपी को हराना चाहता था. केंद्रीय मंत्री ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि आज उसके पास वोट नहीं है तो बीजेपी को कहां से वोट दिलवाएगा.
11 जुलाई से पहले हो सकता है निर्णय
वहीं सूत्रों की माने तो 11 जुलाई से पहले बीजेपी हाईकमान गठबंधन सहित अन्य मुद्दों पर फैसला ले सकती है. जिससे हरियाणा में कई तरह के बदलाव किए जा सकते है.