Haryana News: हरियाणा में गठबंधन में तकरार बढ़ती जा रही है. बीजेपी-जेजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जेजेपी-बीजेपी का गठबंधन रहे या ना रहे लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा से अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. चौधरी ने कहा उचाना वो हल्का नहीं जहां से केवल विधायक बनता है बल्कि उचाना वो हल्का है जो हरियाणा की राजनीति में बड़ा खेल खेलने में सक्षम है.
‘जेजेपी से गठबंधन के पक्ष में नहीं कोई नेता’
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जमुना पार करवाने की बात कहने वाले दुष्यंत ने फिर कैसे अपने सिद्धांतों को धोखा देकर बीजेपी को ही समर्थन दिया. चौधरी ने कहा उन्हें सिर्फ 10 सीटें मिली थी अगर विपक्ष में बैठकर दिखाते तो पता चलता कितना दम है. चुनावों में अगर बीजेपी के खिलाफ थे तो आगे भी लड़ाई लड़नी चाहिए थी. उन्होंने दावा किया है कि आज बीजेपी का छोटे से लेकर बड़े से बड़ा नेता भी जेजेपी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं है.
‘हरियाणा में बड़ी राजनीतिक घटना घटेगी’
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आने वाले समय में हरियाणा की राजनीति में एक बड़ी घटना घटेगी जो लोगों के अनुरूप होगी. उन्होंने कहा कि 2 तरह की राजनीति होती है एक रुपए से राजनीति करने वाले लोग होते है तो दूसरे लोगों की ताकत से राजनीति करने वाले लोग होते है. वो खुद लोगों की ताकत से राजनीति करने वाले है. उन्होंने कहा आज मैं जो कुछ भी हूं लोगों की ताकत की वजह से हूं.
कांग्रेस में जाने की खबरों पर लगा विराम
पूर्व विधायक प्रेमलता ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की कांग्रेस में जाने की खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा जिस वजह से कांग्रेस छोड़ी थी वो कांग्रेस में यूं के यूं खड़े हैं. तो दोबारा उसी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता.