Punjab News: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल द्वारा पंजाब में राष्ट्रपति शासन की चेतावनी देने के बाद मामला गर्माता जा रहा है. राज्यपाल और सीएम के बीच विवाद को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राज्यपाल से विवाद को लेकर सीएम मान को घेरा है. उन्होंने सीएम मान पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह अहंकार दिखाने का आरोप लगाया है.


‘केजरीवाल से मान की तुलना’


बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर लिखा कि ठीक वैसा ही अरविंद केजरीवाल, सीएम का अहंकार. भगवंत मान जी के कारण पंजाब के शासन में टकराव हुआ है. मान साहब ड्रग माफिया और कानून व्यवस्था के बारे में अपने सवालों और चिंताओं पर माननीय राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित जी को जवाब नहीं दे रहे हैं. पंजाब में दुखद स्थिति जारी!


'जगमोहन सिंह राजू ने भी उठाए सवाल’


मनजिंदर सिंह सिरसा के अलावा बीजेपी नेता जगमोहन सिंह राजू ने भी ट्वीट कर सीएम मान को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को दी चेतावनी, उनके पत्रों का जवाब देने को कहा. नशे पर कार्रवाई की मांग की. 


‘सीएम मान ने राज्यपाल पर लगाए आरोप’


राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की राष्ट्रपति शासन की चेतावनी के मुद्दे पर सीएम मान ने आज चंडीगढ़ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर पर राज्यपाल सवाल उठा रहे है. जबकि पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल कंट्रोल में है. उन्होंने ड्रग्स को लेकर कब-कब कार्रवाई हुई है उसके आंकड़े बताते हुए कहा कि 13.29 करोड़ ड्रग मनी पकड़ी गई है. अपराधियों की 26.32 करोड़ की संपति भी जब्त की गई है.


इसके साथ ही सात सौ भी ज्यादा हार्डकोर गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए है. सीएम मान ने कहा कि महीने में दो बार गृह मंत्रालय की ड्रग्स को लेकर वर्चुअल कांफ्रेंस होती है जिसमें राज्यपाल भी मौजूद रहते है. इस वर्चुअल कांफ्रेंस में पंजाब की सारी अपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई की जानकारी भी दी जाती है. तो वहां उनके सामने जब वर्चुअल कांफ्रेंस में सारे आकंड़े बताए जाते है तो फिर क्यों लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रहे है.  


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली गवर्नर की धमकी पर सीएम भगवंत मान ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?