Sukhbir Badal Attack: सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर BJP नेता जयवीर शेरगिल बोले- ‘उनकी हत्या का...’
Sukhbir Badal Attack News: जयवीर शेरगिल ने सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर सीएम मान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा और कितने लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी होगी.
Sukhbir Singh Badal Attack News: स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर हमले के बाद पंजाब में विपक्षी पार्टियां लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की हत्या का प्रयास चिंताजनक और परेशान करने वाला चौंकाने वाला है. सवाल ये है कि पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी कब जागेगी?
कितने लोगों को जान जोखिम में डालनी होगी- जयवीर शेरगिल
जयवीर शेरगिल ने आगे कहा कि पंजाब की गिरती कानून-व्यवस्था की स्थिति से उबारने के लिए और कितने लोगों को अपनी जान जोखिम में डालनी होगी. आम आदमी पार्टी ने पंजाब को विकास का केंद्र बनाने का वादा किया था, लेकिन आप की सत्ता में पंजाब चरमपंथियों, अपराधियों और जबरन वसूली करने वालों के लिए खेल का एक मैदान बन गया है.
‘AAP ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण किया’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा आज सुखबीर सिंह बादल पर हमला, इससे पहले-सिद्धू मूसेवाला की हत्या और जालंधर और लुधियाना में कारोबारियों की हत्या, एक पुलिसकर्मी की हत्या, मोहाली पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला. मुद्दा यह है कि आम आदमी पार्टी ने पूरी तरह से अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आम आदमी पार्टी जब से सत्ता में आई है तब से पंजाब में अपराध क्यों बढ़ गया है.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भगवंत मान को तुरंत सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि आज हर पंजाबी पूछ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान सरकार पंजाब को अंधेरे में लेकर जा रही है.