बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में अपना वोट डाला. इस सीट पर उनके बेटे भव्य बिश्नोई बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर उपचुनाव कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से ही कराया जा रहा है. इस साल अगस्त में बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप के परिवार का पिछले करीब पांच दशक से कब्जा रहा है. आदमपुर में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. 


वोट डालने के बाद क्या कहा


वोट डालने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीटर पर लिखा, ''भव्य आदमपुर के लिए आज मत डालकर उपचुनाव के यज्ञ में अपनी आहुति डाली. आप सब भी भारी मात्रा में अपना मत डालकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें.'' 


आदमपुर विधानसभा सीट पर राज्य पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार का पिछले करीब पांच दशक से कब्जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई इस सीट से 2019 का चुनाव जीते थे. उन्होंने बीजेपी की सोनाली फोगाट का हराया था. उससे पहले 2014 के चुनाव में उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल के कुलवीर सिंह बेनीवाल को हराया था. वहीं 2009 के चुनाव में उनकी रेणुका बिश्नोई विधायक चुनी गई थीं. 


आदमपुर का राजनीतिक इतिहास


कुलदीप बिश्नोई ने इस साल अगस्‍त में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में बीजेपी ने कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है. भव्य इससे पहले हिसार से 2019 का लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके थे. इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिता के बीजेपी में शामिल होने के बाद भव्य ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी. 


आदमपुर में भव्य बिश्नोई का मुकाबला कांग्रेस के जय प्रकाश से है. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कुराड़ाराम नंबरदार भी उन्हें चुनौती दे रहे हैं. पंजाब का चुनाव जीतने के बाद जोश से लबरेज आम आदमी पार्टी ने सतेंदर सिंह को मैदार में उतारा है. अब यह छह नवंबर को ही पता चल पाएगा कि कुलदीप बिश्नोई अपनी परंपरागत सीट पर अपना कब्जा बरकरार रख पाते हैं या नहीं. 


ये भी पढ़ें


Adampur By-Election 2022: आदमपुर सीट पर वोटिंग जारी, इन प्रत्याशियों के बीच है टक्कर, जानें- कब होगी मतों की गिनती?