बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भगवंत मान के रोड शो और शपथ ग्रहण पर होने वाले खर्च को लेकर उठाए सवाल
Punjab News : सिरसा ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लूट शुरू हो गई है.इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह पर खर्च होने वाले 2 करोड़ रुपयों को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब के मनोनित मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो पर खर्च किए गए पैसे पर सवाल उठाए हैं. सिरसा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के दोनों नेताओं के रोड शो पर 57 लाख रुपये खर्च किए गए.
बीजेपी नेता ने क्या सवाल उठाए?
सिरसा ने एक ट्वीट में लिखा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की लूट शुरू हो गई है.इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह पर खर्च होने वाले 2 करोड़ रुपयों को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि आम आदमी पार्टी के ये नेता खुद को भगत सिंह का अनुयायी कैसे बता सकते हैं. कर्ज में डूबे पंजाब मे इस तरह की शाहखर्ची अन्याय है.
AAP’s “Punjab Loot” begins!
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 13, 2022
₹57 lakh spent on today’s road show & Darbar Sahib obeisance by @ArvindKejriwal & party@BhagwantMann oath-taking ceremony to cost ₹2CR
How can they call themselves Bhagat Singh’s disciple? Such lavish spending is injustice with debt-ridden Punjab pic.twitter.com/5o77I5z7CB
पंजाब में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इसी जीत का जश्न मनाने और लोगों का आभार जताने के लिए भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अमृतसर में रोड शो किया था.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
इस रोड शो में अरविंद केजरीवाल ने कहा था,''आप लोगों ने कमाल कर दिया, लव यू पंजाब. पूरी दुनिया को ये यकीन नहीं हो रहा कि पंजाब में इतना बड़ा इंकलाब आ गया है कि सब हार गए.ये बहुत बड़ा इंकलाब है और ये पंजाब के लोग ही कर सकते थे पूरी दुनिया में और किसी में इतनी ताकत नहीं थी.मुझे खुशी है कि कई सालों बाद पंजाब को एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है.''
उन्होंने पंजाब के लोगों को आश्वासन दिया था कि सरकारी खजाने का हर पैसा पंजाब के लोगों पर ही खर्च किया जाएगा.उन्होंने कहा था कि चुनाव पूर्व किए गए सभी वादों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर आप का कोई नेता या विधायक किसी तरह का गलत काम करते पाया गया तो वह उसे जेल भिजवा देंगे.