I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का निशाना, बोले- ‘अहंकारी कांग्रेस अपने सहयोगियों...’
INDIA Alliance Meeting: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है.
Punjab News: I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई. इस बैठक को लेकर बीजेपी की तरफ से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा जा रहा है. पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 2024 के आम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में विपक्ष की यह बहुप्रचारित और बयानबाजी बैठक बिना किसी शोर-शराबे के समाप्त हो गई. बैठक ख़त्म होने से पहले ही लालू यादव और नीतीश कुमार बाहर चले गए.
इस बैठक से एक ही संदेश निकला कि अहंकारी कांग्रेस अपने तथाकथित गठबंधन सहयोगियों को मनाने में सक्षम नहीं हो पाई है और समझौता करने के लिए अपने आसन से नीचे आने को तैयार नहीं है विपक्षी एकता. I.N.D.I.A गठबंधन की निरर्थकता सिद्ध हो गई है.
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर भी दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि विपक्षी सांसदों की तरफ से मंगलवार को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की. तो उस मिमिक्री पर अन्य विपक्षी नेता जमकर ठहाके लगा रहे थे और राहुल गांधी भी उनका वीडियो बना रहे थे. जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों पर हमलावर है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने जगदीप धनखड़ की मिमिक्री पर नाराजगी जताते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शर्मनाक! विपक्ष के सदस्य देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मज़ाक़ बना रहे हैं और राहुल गांधी साथ खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं. राहुल गांधी किसी संवैधानिक पद और संस्थाओं की इज़्ज़त करना नहीं जानते और सपना देखते हैं देश के प्रधानमंत्री बनने का! आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab Farmers Protest: पंजाब में किसानों के मुद्दों का हल निकालने की लिए CM मान ने गठित की समिति, जानें क्या कहा