Punjab: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- ‘गांधी परिवार ओवैसी से रखता है सांठ-गांठ’
Punjab News: अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने को लेकर BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ओवैसी उनके लिए एक धर्म विशेष की वोट इक्ट्ठा करते है.
Punjab News: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा में कार्रवाई संचालित करने के लिए एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है. जिसको लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ गई है. पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाना गांधी परिवार की मजबूरी है. क्योंकि गांधी परिवार ओवैसी से पिछले दरवाजे से सांठ-गांठ रखता है. ओवैसी उनके लिए एक धर्म विशेष की वोट इक्ट्ठा करते है.
ओवैसी को लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस को घेरा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि औवेसी पूरे देश के अंदर जहर उगलते है. हिंदू-मुस्लमान को अलग-अलग करते है और उसका फायदा कांग्रेस एक वर्ग का वोट लेकर करती है. इसलिए कांग्रेस ने प्रोटेम स्पीकर के लिए अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम भेजा है. ये वहीं अकबरुद्दीन ओवैसी है जिसने सरेआम स्टेज पर खड़े होकर ये धमकी दी है कि अगर तुम यहां से पुलिस हटा लो तो एक घंटे के अंदर सारे हिंदूओं को मुल्क छुड़वा सकते है.
इस तरह की धमकी देने वाले आदमी को कांग्रेस कैसे पुरुस्कार दे रही है. बीजेपी नेता ने सोनिया गांधी का बिना नाम लिए कहा कि मैं तो कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा से प्रार्थना करता हूं कि वो अकबरुद्दीन ओवैसी को अपनी पार्टी का अध्यक्ष ही बना दिजिए. जिससे एक वर्ग की वोट के लिए जिसके आप तरसते रहते है उनकी वोट तो आपको मिल ही जाएगी.
Congress continues its tradition of rewarding hate-mongers like AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi who has been appointed Interim Telangana Speaker
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) December 9, 2023 [/tw]
Congress stands exposed with its #NafratKiDukan and politics of appeasement… why don’t @kharge Ji make Owaisi the Cong Chief? pic.twitter.com/q2wXKUiTTA
ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने का बीजेपी कर रही विरोध
आपको बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया. जिसके बाद बीजेपी लगातार विरोध कर रही है. तेलंगाना बीजेपी ने इस संबंध में राज्यपाल तमिलिसाई को भी पत्र लिखा. तेलंगाना बीजेपी के महासचिव गुज्जुला प्रेमेंद्र रेड्डी की भी मामले को लेकर प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कांग्रेस पर झूठ बोलने और परंपरा का पालन नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के चलते ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया है.