Punjab Politics: पंजाब में BJP को तगड़ा झटका, राज वेरका, बलबीर सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ वापस कांग्रेस में लौटे
Punjab Congress: राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह कांगड़ पंजाब में कांग्रेस की पिछली सरकार में मंत्री थे. वे पिछले साल जून में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
![Punjab Politics: पंजाब में BJP को तगड़ा झटका, राज वेरका, बलबीर सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ वापस कांग्रेस में लौटे BJP Leader Raj Kumar Verka Balbir Singh Sidhu Gurpreet Singh Kangar Joined Punjab Congress Again Punjab Politics: पंजाब में BJP को तगड़ा झटका, राज वेरका, बलबीर सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ वापस कांग्रेस में लौटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/b65f36f8ebe46eb522d2bf1b3e5217751697866426578367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के वरिष्ठ नेता राज कुमार वेरका (Raj Kumar Verka), बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) और गुरप्रीत सिंह कांगड़ (Gurpreet Singh Kangar) शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) में फिर से शामिल हो गए. ये तीनों नेता पिछले साल जून में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे. इनके अलावा शिरोमणि अकाली दल के कुछ नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इन नेताओं ने एक सप्ताह पहले नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.
राज कुमार वेरका, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत कांगड़ कांग्रेस की पिछली सरकार में मंत्री थे. वे पिछले साल जून में कांग्रेस से बीजेपी में आ गए थे. वहीं हंस राज जोसन और मोहिंदर रिणवा भी कांग्रेस में लौट आए हैं. इन दोनों नेताओं ने 2021 में शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी.
राजा वडिंग ने क्या कहा?
कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पहले कहा था कि इन नेताओं को यहां एक कार्यक्रम में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया जाएगा. शुक्रवार को यहां इन नेताओं को कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद वडिंग ने कहा, ‘‘पंजाब की बेहतरी के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता हमें सही दिशा में ले जा रही है.’’
'कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक इकाई नहीं'
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि कांग्रेस महज एक राजनीतिक इकाई नहीं है, बल्कि यह एक स्थायी विचारधारा का प्रतीक भी है, जो अब भी मजबूत बनी हुई है. गौरतलब है कि पंजाब में इन दिनों कांग्रेस के कई नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. पहले पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खेहरा गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद पूर्व विधायक कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि कि 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा था और आप ने सरकार बनाई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)