Punjab News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता सुनील जाखड़ ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को जमकर सराहा है. सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) का कहना है कि मूंग की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का एलान कर भगवंत मान ने अच्छी पहल शुरू की है. सुनील जाखड़ ने कहा कि सीएम भगवंत मान केंद्र सरकार की पहल को आगे बढ़ा रहे हैं.
सुनील जाखड़ ने ट्वीट कर भगवंत मान की तारीफ की है. उन्होंने कहा, ''केंद्र सरकार की जो पहल है उसे आगे बढ़ाने के लिए सीएम भगवंत मान का शुक्रिया. केंद्र सरकार मूंग की खरीद को लेकर अच्छा काम कर रही है. पंजाब ने भी इसे एमएसपी पर खरीदने की अच्छी पहल शुरू की है.''
सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत मान से पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटाने की अपील की है. सुनील जाखड़ ने कहा, ''केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. अब पंजाब सरकार को भी पेट्रोल डीजल की कीमत पर वैट कम करना चाहिए.''
सुनील जाखड़ ने ज्वाइन की है बीजेपी
बता दें कि सुनील जाखड़ ने हाल ही में कांग्रेस के साथ अपना 50 साल पुराना रिश्ता तोड़ा है. कांग्रेस की ओर से अनुशासनात्मक कमेटी का नोटिस मिलने के बाद से ही सुनील जाखड़ खफा चल रहे थे. पिछले हफ्ते सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए.
ऐसी चर्चा है कि बीजेपी सुनील जाखड़ को संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट दे सकती है. ऐसे में संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव हाई प्रोफाइल बन सकता है.