Sunil Jakhar Attacks On AAP Government: पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) में सोमवार को बीजेपी (BJP) नेता सुनील जाखड़ ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में अजनाला घटना के दौरान भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) झुक गई. सुनील जाखड़ ने कहा कि मान सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में बुरी तरह विफल रही है. बीजेपी नेता ने आप के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "पंजाब पुलिस विफल नहीं हुई है, यह पुलिस नहीं थी जो झुक गई."


सुनील जाखड़ ने आप सरकार पर पंजाब में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए पीड़ित कार्ड खेलने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की स्थिति पर केंद्र लगातार नजर रखे हुए है. उन्होंने आप सरकार को लेकर नेतृत्व और राजनीतिक साहस की कमी की बात कही. जाखड़ ने राज्य में शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए आप की आलोचना की. इस दौरान उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए अनुदान कम करने के मुद्दे पर भी बयान दिया. उन्होंने सीएम मान से पंजाबी भाषा और छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए अपना समर्थन देने करने का आह्वान किया.


क्या है अजनाला की घटना?


बता दें कि वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थक तलवार और हथियार लेकर 23 फरवरी को पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस से भिड़ गए थे. इस दौरान 4 घंटे के भीतर अपने कार्यकर्ता की रिहाई की मांग को लेकर अजनाला पुलिस थाने में जबरन घुस गए थे. इसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. प्रदर्शनकारी अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ कथित रूप से अपहरण और पिटाई के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले के बाद से ही मान सरकार विपक्ष के निशाने पर है.


ये भी पढ़ें- Jalandhar Lok Sabha By-Election 2023: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस का एलान- दिवंगत संतोख चौधरी की पत्नी को बनाया उम्मीदवार