Navjot Singh Sidhu On Tejinder Bagga Custody: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बीते दिन दिल्ली पहुंचकर बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) को हिरासत में ले लिया, जिसके बाद पूर दिन भर चले घटनाक्रम के बाद बग्गा आखिरकार आधी रात अपने घर पहुंच गए. वहीं अब इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर पंजाब पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान (Bhagwant Mann) की "प्रतिशोध की राजनीति" के कारण कार्रवाई हुई. पंजाब पुलिस के माध्यम से व्यक्तिगत हिसाब चुकता करना सबसे बड़ा पाप है. साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस का राजनीतिकरण कर उसकी छवि खराब करना बंद करो.


बता दें कि बकौल दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पंजाब के लगभग 50 पुलिस वाले बग्गा के दिल्ली स्थित घर में सुबह करीब आठ बजे घुसे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बग्गा अपनी पगड़ी भी नहीं पहन सके. बाद में दिल्ली पुलिस ने बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली के जनकपुरी में कुछ लोग सुबह करीब 8 बजे उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए.



Tajinder Bagga Arrest: मनोहर लाल खट्टर ने तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, कही ये बात


हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस के वाहनों को रोका


वहीं पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा था कि बग्गा को पंजाब लाया जा रहा है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुखर रहने वाले नेता बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रहे वाहनों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस द्वारा रोक दिया गया और वहां से बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. मामले में पंजाब पुलिस का कहना है कि 36 वर्षीय बग्गा को पांच नोटिस दिए गए थे, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए. वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारी का बचाव करते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है.


Watch: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'जब बंदर के हाथ में...'