Chandigarh News: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh), पूर्व कांग्रेसी नेता सुनील जाखड़  (Sunil Jakhar) और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई. बीजेपी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष रहे मदन कौशिक, पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई के पूर्व अध्यक्ष विष्णुदेव साय और बीजेपी की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कालिया को राष्ट्रीय कार्य समिति का विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए जयवीर शेरगिल को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.


कमेटी में 6 नियुक्तियां अकेले पंजाब से



इन सभी नियुक्तियों में जो गौर करने वाली बात है वह यह की आठ में से ज्यादा नियुक्तियां पंजाब से की गई है, जिसका मतलब साफ है कि 2024 के लोकसभा चुनावों के देखते हुए बीजेपी पंजाब में अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है.


 






दरअसल पंजाब में इस साल हुए विधानसभा के चुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के खाते में मात्र 2 सीटें आई थीं. ऐसे में पार्टी लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से गंभीर है. पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के खाते में तीन सीटें आई थीं. अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.


बता दें कि पंजाब से लोकसभा की 13 सीट निकलती हैं. किसी भी पार्टी के लिए ये सीटें बहुत मायने रखती हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने जो संगठनात्मक नियुक्ति में पंजाब पर फोकस किया है.


कैप्टन अमरिंदर सिंह- इन्हें राष्ट्रीय कार्यसमिमिति का सदस्य बनाया गया है. वो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. कैप्टन अमरिंदर दो बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी एक पार्टी बनाई थी. फिर सितंबर 2022 में वो बीजेपी में शामिल हुए और अपनी पार्टी का विलय कर लिया था.


सुनील जाखड़- इन्हें भी बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़ मई 2022 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. दरअसल कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो साल के लिए निलंबित करने की शिफारिश की थी, जिसके बाद उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया था.


एस राणा गुरमीत सिंह सोढी- इन्हें बीजेपी की विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति में जगह दी गई है. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पूर्व अंतरराष्ट्रीय शूटर रह चुके हैं. सोढ़ी पहले कांग्रेस में थे और वह 2002 से पंजाब के फिरोजपुर जिले में गुरु हर सहाय से विधायक हैं.


जयवीर शेरगिल- पंजाब के रहने वाले जयवीर शेरगिल को बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. शेरगित पेशे से वकील हैं और पूर्व में युवा कांग्रेस नेताओं के बीच जाना पहचाना चेहरा रहे थे. 24 अगस्त को उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था कि कांग्रेस में  निर्णय लेने वालों की दृष्टि अब युवाओं की आकाक्षाओं के अनुरूप नहीं है.


मनोरंजन कालिया- कालिया को बीजेपी ने विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है. कालिया पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता हैं. अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन की सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी रहे थे.


अमनजोत कौर रामूवालिया- रामूवालिया को भी बीजेपी ने विशेष आमंत्रित राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नियुक्त किया है. दरअसल अमनजोत कौर की पंजाब में  समाजसेवी के रूप में पहचान है. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की बेटी हैं. अकाली दल की नेता रहीं अमनजोत ने अगस्त 2021 में बीजेपी का दामन थाम लिया था.


यह भी पढ़ें: Haryana News: जेएनयू की दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखने को अनिल विज ने बताया घातक, कहा- 'देश तोड़ने की हो रही कोशिश'