Gurugram BJP New President Kamal Yadav: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में बीजेपी गुरुग्राम के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद कमल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री से जिला के विकास कार्यों और चुनाव 2024 तथा गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के विषय में चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठनात्मक विषय और आगामी कार्य योजनाओं पर मार्गदर्शन भी किया. 


कमल यादव ने जिला अध्यक्ष की नई जिम्मेदेारी दिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, अध्यक्ष नायब सिंह सैनी सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहा कि वे संगठन की आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि कोई पात्र व्यक्ति छूटने ना पाए.  जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि फिलहाल पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगी है. 


पार्टी और संगठन पूर्णरूप से तैयार है
लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएगी. ऐसे में वे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से अपना कार्य बेहतर करने का प्रयास करेंगे. कमल यादव ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. गुरुग्राम के सभी वार्डों के ड्रॉ की प्रक्रिया भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी उसके लिए पार्टी और संगठन पूर्णरूप से तैयार है. कमल यादव ने कहा कि हमारी सरकार गरीब के हित में काम कर रही है. डबल इंजन की सरकार हरेक गरीब व्यक्ति की चिंता करने वाली सरकार है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बोले- 'राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं वहां कांग्रेस...'