Haryana BJP CM Face: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आज बीजेपी ने इस चुनाव को लेकर अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने कहा कि नायब सिंह सैनी हरियाणा में बीजेपी के सीएम फेस होंगे. वहीं अब इस पर कांग्रेस का जवाब सामने आया है. 


हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "लोकसभा चुनाव से ही हमनें विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हमारी पार्टी की सरकार बनेगी.


 






वहीं नीट परीक्षा विवाद पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारे नेता ने हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में यानी नीट परीक्षा पर आवाज उठाई तो राहुल गांधी का माइक बंद कर दिया गया. राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने आवाज उठानी चाही तो उन्हें बोलने नहीं दिया. दु:ख की बात है कि उन्हें वेल में आना पड़ा. यहां पर लोकतंत्र है और लोकतंत्र में विपक्ष का पूरा अधिकार होता है कि वे लोगों की आवाज उठाए."


बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार (29 जून) को पंचकूला में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. बीजेपी को राज्य की कुल 10 सीटों में से 5 सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, कांग्रेस भी 5 सीट जीतकर काफी उत्साहित नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें


हरियाणा विधानसभा चुनाव में कौन होगा BJP का सीएम चेहरा? आलाकमान ने कर दिया ऐलान