BJP Manifesto News: बीजेपी की तरफ से रविवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया है. बीजेपी ने इसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. 'संकल्प पत्र' को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला 'संकल्प पत्र' है. युवाओं के अरमान भी है, बुजुर्गों का सम्मान भी है, नारी शक्ति की समृद्धि भी है और गरीबों का कल्याण भी है.


बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सभी पक्षों को साथ लेकर चलने वाला और भावी भारत के कैसा होगा, हर चीज का ग्लोबल हब बनते हुए कैसे विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा ये संकल्प पत्र में घोषित किया गया है. पीएम मोदी ने विजन के आधार पर 5 साल का रोडमैप बनाया है, जिसमें बुलेट ट्रेन भी है और रेहड़ी पटरी वालों की चिंता भी है. इस 'संकल्प पत्र' ने हर वर्ग को छुआ है.


‘घोषणापत्र में सभी वर्गों को जगह दी गई’
वहीं पंजाब बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की भी बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र में सभी वर्गों को जगह दी गई है. भारत के प्रधानमंत्री ने न केवल पिछले 10 सालों से चली आ रही योजनाओं का विस्तार किया है. बल्कि इसके साथ-साथ बाकि वर्गों को इससे किस तरह तेजी से जोड़ा जाए और देश को आगे बढ़ाया जाए ये भी ध्यान रखा गया है. 


‘2014 और 2019 में जो वादा किया था उसे पूरा किया है’
'संकल्प पत्र' को लेकर पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि पीएम मोदी ने आज जो संकल्प पत्र पेश किया है, वह भारत की चारों दिशाओं और समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण है. इसमें देश के बुजुर्गों का ख्याल रखा गया है., इन सभी को मेडिकल कवर के तहत लाया गया है. आने वाले समय में भी गरीबी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. 


घोषणापत्र पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर तरूण चुघ ने कहा कि हमने 2014 और 2019 में जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है. आज 80 करोड़ गरीबों के घर तक राशन पहुंच रहा है. 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले हैं. 14 करोड़ घरों में नल का पानी पहुंच गया है. 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं. कांग्रेस के लोग जो भ्रम फैला रहे हैं वो बिल्कुल झूठे हैं.


यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: हरियाणा के रामबीर को PM मोदी ने सौंपा BJP का चुनावी संकल्प पत्र, जानें वजह