BJP Sankalp Patra: हरियाणा के रामबीर को PM मोदी ने सौंपा BJP का चुनावी संकल्प पत्र, जानें वजह
BJP Manifesto Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से देश के अलग-अलग वर्गों के चार व्यक्तियों को चुनावी संकल्प पत्र सौंपा गया. इनमें हरियाणा के झज्जर के रहने वाले रामबीर भी शामिल हैं.
BJP manifesto 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तरफ से आज चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया है. इस घोषणापत्र को बीजेपी ने 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है. बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया गया है. बीजेपी की तरफ से कहा गया कि वो GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है.
इस दौरान पीएम मोदी ने देश के चार अलग-अलग वर्गों को अपना संकल्प पत्र सौंपा. इन चार लोगों में हरियाणा के किसान प्रतिनिधि के नाते झज्जर जिले के रहने वाले किसान रामबीर को संकल्प पत्र सौंपा गया. किसान रामबीर को पीएम किसान निधि फसल बीमा योजना, पशुधन योजना, इन सबका लाभ मिला है.
‘भारत की बुनियाद 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से होगी मजबूत’
बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र जारी करने के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत की बुनियाद को बीजेपी 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है, जिसमें पहला सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा-फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है.
पीएम मोदी ने कहा कि सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम नए-नए एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोल रहे हैं, यूनिवर्सिटी बना रहे हैं, मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं. फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम देशभर में हाइवे, रेलवे, एयरवे और वॉटर वे को आधुनिक बना रहे हैं. वहीं डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम 5G का विस्तार कर रहे हैं, 6G पर काम कर रहे हैं.
भारत के कोने-कोने में होगा वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी देश के कोने-कोने में वंदे भारत ट्रेनों का भी विस्तार करेगी. देश में वंदे भारत के 3 मॉडल चला करेंगे - स्लीपर, चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो. उसी प्रकार से आधुनिक और विकसित भारत की दिशा में आज अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है और करीब पूर्ण होने की ओर है.अब बीजेपी का संकल्प है कि आने वाले समय में उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पूर्वी भारत में एक-एक बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट से हम आधुनिकता की तरफ जाने को गति देंगे. इसके लिए सर्वे का काम भी जल्द शुरू होगा.
‘आर्टिकल 370 हटाया और हम CAA लेकर आए’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती. हमारे लिए दल से बड़ा देश है. नारीशक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है.बीजेपी ने आर्टिकल 370 हटाया और हम CAA लेकर आए.
यह भी पढ़ें: Gurugram Constable Dragged: गुरुग्राम में रुकने का इशारा करने पर कॉनस्टेबल को कार से मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा