राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर मनजिंदर सिरसा ने साधा निशाना, कुमारी सैलजा बोलीं- BJP में...
Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. मनजिंदर सिरसा ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है. वहीं कुमारी सैलजा ने सफाई दी है.
![राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर मनजिंदर सिरसा ने साधा निशाना, कुमारी सैलजा बोलीं- BJP में... BJP Manjinder Singh Sirsa and Congress MP Kumari Selja on Rahul Gandhi Hindu statement in Lok Sabha राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर मनजिंदर सिरसा ने साधा निशाना, कुमारी सैलजा बोलीं- BJP में...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/a4721c684dcd082104e311a8720454c31719894141835743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Gandhi Hindu Statement: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ओर से ये कहना कि जो लोग अपने आप को हिंदू बताते हैं वो हिंसा फैला रहे हैं, बताता है कि राहुल गांधी को धर्म का ज्ञान नहीं है, उन्हें खुद को नहीं पता कि उनका धर्म क्या है. न तो वे सनातन हिंदू धर्म से हैं, न ईसाई या मुस्लिम धर्म को अपनाया है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा मैं राहुल गांधी की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन्हें और सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
कुमारी सैलजा की भी आई प्रतिक्रिया
संसद में राहुल गांधी के भाषण पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ये नहीं कहा कि हिंदू हिंसा करते हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक तरफ वे खुद को हिंदू कहते हैं और दूसरी तरफ हिंसा और नफरत भी फैलाते हो. ये बात राहुल गांधी ने कही है. राहुल गांधी ने जो सच का आइना दिखाया, वो (बीजेपी) आइना नहीं देखना चाहते. राहुल गांधी जब बोल रहे थे तो एक के बाद एक बीजेपी सांसद खड़े हो रहे थे. बीजेपी में सच्चाई सुनने की हिम्मत नहीं है.
बता दें कि सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हिंदू, अग्निवीर, किसान, मणिपुर, नीट के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर अपनी राय रखी. बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले दिनों जब देश में चुनाव चल रहे थे तो बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वाले मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लेकर आए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले असली हिंदू ही नहीं है. इसके बाद सदन में विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी नेताओं ने सदन में राहुल गांधी के भाषण पर आपत्ति जताई.
यह भी पढ़ें: Haryana: बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी तो भड़के स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, नोटिस जारी, वेतन काटने के भी निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)