BJP MLA Aseem Goel Reaction on Hindu Rashtra: हरियाणा (Haryana) में सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक असीम गोयल (Aseem Goel) ने देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) घोषित किए जाने की अपनी मांग का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये समावेशी है और इसका अर्थ यह नहीं है कि इसमें मुस्लिम (Muslim) या कोई अन्य समुदाय शामिल ना हों. हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) में अंबाला शहर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गोयल ने हाल में एक कार्यक्रम में भारत (India) को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा था कि, ''जहां 100 हिंदू रहते हैं तो उसे क्या हिंदू राष्ट्र बनाना न्यायोचित नहीं है?''


विधायक ने कही थी ये बात
अंबाला जिले के मुल्लाना में बुधवार शाम को एक जनसभा को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा था कि, ''हमें हिंदू राष्ट्र के लिए किसी भी तरह के बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए.'' 


विधायक ने बताया 'हिंदू राष्ट्र' का अर्थ
हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि 'हिंदू राष्ट्र' का अर्थ यह नहीं है कि उसमें मुसलमानों या अन्य समुदायों के लिए कोई स्थान ना हो, बल्कि इसकी अवधारणा यह है कि इसमें सभी आस्था और धर्मों के लोग शामिल हों.


महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित हुआ ता कार्यक्रम
बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा कि हिंदू राष्ट्र कभी भी गैर हिंदुओं के लिए जगह नहीं होने का औचित्य साबित नहीं करता है. विधायक ने कहा कि, ''हमारे सैकड़ों भारतीय साथी खाड़ी क्षेत्र में इस्लामी देशों में या यूरोप में कैथोलिक देशों में रहते हैं.'' ये कार्यक्रम बीजेपी ने मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर आयोजित किया था.


ये भी पढ़ें: 


Punjab News: शताब्दी ट्रेन में सफाई और कैटरिंग में लापरवाही बरतने पर आईआरसीटीसी पर लगा डेढ़ लाख का जुर्मना


Punjab News: पंजाब सरकार ने पूर्व सीएम सहित इन 8 नेताओं की घटाई सुरक्षा, तीसरी बार किया सिक्योरिटी रिव्यू