Haryana News: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों ही पार्टियां के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बार हिसार से बीजेपी के सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के गुमशुदा वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई एमपी, एमएलए होता तो मैं जवाब जरूर देता. उन्होंने कहा कि घर की पार्टी का स्वयंभू नेता बना हुआ है, जो कि आज तक सरपंच नहीं बना वो कहता कुछ और है और असलियत कुछ है. ऐसे व्यक्ति का जवाब देना उचित नहीं.


दिग्विजय चौटाला ने बताया था गुमशुदा


कुछ दिन जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने भिवानी में बिना नाम लिए बीजेपी सांसद पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ सांसद अपने एरिया में दिखाई नहीं देते, वे गुमशुदा हो गए है. बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने जेजेपी को घेरते हुए कहा कि प्रदेश का राजनीतिक इलाका अगर दूसरे दल के लिए खुला छोड़ दिया जाता है तो नुकसान खुद का होता है. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में बीजेपी का कोई नेता और कार्यकर्त्ता ऐसा नहीं है जो जेजेपी के साथ गठबंधन से खुश हो. 


उचाना सीट को लेकर शुरू हुई जंग


हाल ही में बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने बीजेपी चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी को उचाना सीट से अगला विधायक बताया था. जिसके बाद दोनों पार्टियों में विवाद शुरू हो गया था. क्योंकि वर्तमान में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना सीट से विधायक है. इस सीट को लेकर बीजेपी और जेजेपी अपनी दावेदारी कर रही है. बिप्लब देव के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता. फिर दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव ने पलटवार करते हुए कहा था कि जेजेपी ने उन्हें समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. इसके बदले में उनके विधायकों को मंत्री बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: ‘वे पंजाब को बंगाल बनाना चाहते हैं’, BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय ने CM मान पर साधा निशाना