Haryana: कैथल में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी सांसद नायब सैनी का विरोध, कार्यक्रम रद्द, जानें पूरा मामला
Kaithal News: कैथल जिले के गांव पीडल में लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से बीजेपी सांसद नायब सैनी जन संवाद कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.
![Haryana: कैथल में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी सांसद नायब सैनी का विरोध, कार्यक्रम रद्द, जानें पूरा मामला BJP MP Nayab Saini jan samvad karyakram Canceled Due To Protest From Rajput Community Haryana: कैथल में सड़कों पर उतरे लोग, बीजेपी सांसद नायब सैनी का विरोध, कार्यक्रम रद्द, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/b9c28b75c588e7ad2a999ee87860d7ce1696147680022743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले के लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कैथल के गांव पीडल में कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी जन संवाद कार्यक्रम होना था. प्रदर्शन की वजह से कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. दरअसल, कैथल में सम्राट मिहिर भोज प्रतिमा अनावरण को लेकर राजपूत समाज के लोग गुस्से में है. जिसको लेकर जब उन्हें बीजेपी सांसद नायब सैनी के कार्यक्रम की सूचना मिली तो वे पटियाला स्टेट हाइवे पर इक्ट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे.
1300 गांवों में बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने काले झंडे लेकर बीजेपी सांसद नायब सैनी और बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों का कहना था कि राजपूत समाज ने प्रदेश के 1300 राजपूत बहुत गांवों में बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है. राजपूत समाज के नेता राजपाल राणा ने कहा उनका विरोध किसी वर्ग विशेष से नहीं है बल्कि बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ है. राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार राजपूत समाज की नाराजगी को हलके में ले रही है, लेकिन सरकार ये भूल गई है कि देश में राजपूत समाज के 8 प्रतिशत वोट हैं. जो किसी भी सीट की जीत को हार में बदलने के लिए काफी है.
कार्यक्रम किया गया रद्द
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी का शनिवार शाम को हल्का गुहला के गांव पीडल समेत दुसेरपुर, भूना सौथा और मलिकपुर में जन संवाद कार्यक्रम था. जिसको लेकर गांव पीडल में लोग विरोध करने लगे. अधिकारियों को जैसे ही पीडल में सांसद का विरोध होने की सूचना मिली तो चीका थाना प्रभारी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वो हटने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद अधिकारियों ने गांव पीडल में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में कांग्रेस-AAP के घमासान के बीच नवजोत सिद्धू का बड़ा बयान, I.N.D.I.A पर किया बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)